Questions on
Commerce - Most Important Questions
-Dr. Lalit Kumar Setia*
*****Good and Simple Tax (GST)*****
1.
जीएसटी
के
प्रकार
है?
→ तीन
(SGST, CGST, IGST)
2.
सर्वप्रथम
जीएसटी
बिल
का
प्रारूप
तैयार
करने
वाली
समिति
के
अध्यक्ष
थे?
→ असीम
दास
गुप्ता.
3.
जीएसटी
बिल
पर
राज्यसभा
तथा
लोकसभा
ने
क्रमशः
पारित
किया?
→ 3 अगस्त
तथा
8 अगस्त
2016
4.
जीएसटी
की
दरें
है?
→ पाँच
(0%, 5%, 12%, 18%, 28%)
5.
28% दर
वाली
वस्तुओं
का
कुल
प्रतिशत
है?
→ 19%
6.
जीएसटी
बिल
पर
राष्ट्रपति
ने
अपनी
मंजूरी
दी?
→ सितंबर
2016.
7.
संविधान
के
किस
अनुच्छेद
के
तहत
जीएसटी
परिषद्
का
गठन
किया
गया
है?
→ अनुच्छेद-279(A)
8.
जीएसटी
पंजीकरण
संख्या
में
कुल
डिजिट
है?
→ 15
9.
जीएसटी
चोरी
करने
पर
कितने
वर्ष
के
लिए
कारावास
का
प्रावधान
है?
→ पाँच
वर्ष
.
10.
जीएसटी
परिषद्
में
सम्मलित
कुल
सदस्यों
की
संख्या
है?
→ 33
11.
भारत
का
एकमात्र
राज्य
जहाँ
जीएसटी
लागू
नहीं
है?
→ जम्मू-कश्मीर.
12.
जीएसटी
लागू
करने
वाला
विश्व
का
पहला
देश
था?
→ फ्रांस
(1954)
13.
वह
संविधान
संशोधन
जिसके
तहत
जीएसटी
पारित
किया
गया?
→ 122वाँ
(101वाँ
)
14.
भारत
में
वस्तु
एवं
सेवा
कर
(जीएसटी)
लागू
कर
दिया
गया?
→ 1 जुलाई
2017 से.
15.
भारत
में
जीएसटी
लागू
करने
का
सुझाव
दिया
था?
→ विजय
केलकर
समिति
ने.
16.
जीएसटी
में
समाहित
कुल
अप्रत्यक्ष
कर
तथा
अधिभार
(सेस)
की
संख्या
क्रमशः
है?
→ 17 अप्रत्यक्ष
कर
तथा
23 अधिभार.
17.
जीएसटी
बिल
को
सर्वप्रथम
पारित
करने
वाला
राज्य
है?
→ असम.
18.
राज्यों
को
जीएसटी
से
होने
वाले
नुकसान
का
कितने
वर्षों
तक
केंद्र
100% भरपाई
करेगा?
→ पाँच
वर्ष.
19.
जीएसटी
लागू
होने
के
बाद
जीडीपी
में
कितने
प्रतिशत
वृद्घि
का
अनुमान
लगाया
गया
है?
→ 2%
20.
जीएसटी
किस
प्रकार
का
कर
है?
→ अप्रत्यक्ष,
बहुस्तरीय,
गंतव्य
आधारित.
21.
वे
प्रमुख
वस्तुएँ
तथा
सेवाएँ
जो
जीएसटी
के
दायरे
से
बाहर
है?
→ शराब
व
पेट्रोलियम
वस्तुएँ
तथा
शिक्षा
व
स्वास्थ्य
सेवाएँ.
****Banking****
*बैंक
नोट
(BANK NOTE)*
►कौन तय करता है कि कितने रुपये छपेंगे?
-कब और कितने करेंसी नोट छपने हैं, इसका फैसला रिजर्व बैंक करता है।-इसे करेंसी मैनेजमेंट कहते हैं।
-बैंक किस मूल्य के कितने नोट छापेगा, यह विकास दर, मुद्रास्फीति दर, कटे-फटे नोटों की संख्या और रिजर्व स्टॉक की जरूरतों पर निर्भर करता है।
-करेंसी नोट की मांग का पता लगाने के लिए सांख्यिकीयविधियों का सहारा लिया जाता है।
►इन्हें कहां पर छापा जाता है स्याही, कागज कहां का?
-देश में चार बैंक नोट प्रेस, चार टकसाल और एक पेपर मिल है।-नोट प्रेस मध्यप्रदेश के देवास, नासिक, सालबोनी और मैसूर में हैं।
-देवास की नोट प्रेस में एक साल में 265 करोड़ नोट छपते हैं।
-इनमें 20, 50, 100, 500 रुपए मूल्य के नोट शामिल हैं।
-देवास में तैयार स्याही का ही उपयोग किया जाता है।
-मप्र के ही होशंगाबाद में सिक्यूरिटी पेपर मिल है।
-नोट छपाई पेपर होशंगाबाद और विदेश से आते हैं। जबकि टकसाल मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और नोएडा में हैं।
-इनमें 20, 50, 100, 500 रुपए मूल्य के नोट शामिल हैं।
-देवास में तैयार स्याही का ही उपयोग किया जाता है।
-मप्र के ही होशंगाबाद में सिक्यूरिटी पेपर मिल है।
-नोट छपाई पेपर होशंगाबाद और विदेश से आते हैं। जबकि टकसाल मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और नोएडा में हैं।
►हम तक करेंसी कैसे पहुंचती है?
-रिजर्व बैंक के देशभर में 18 इश्यू ऑफिस हैं। ये अहमदाबाद, बेंगलुरू, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना व थिरुवनंतपुरम में स्थित हैं।-इसके अलावा एक सब-ऑफिस लखनऊ में है। प्रिंटिग प्रेस में छपे नोट सबसे पहले इन ऑफिसों में पहुंचते हैं। यहां से उन्हें कमर्शियल बैंक की शाखाओं को भेजा जाता है।
►बेकार
हो
चुके
नोटों
को
कहां
जमा
करते
हैं?
नोट
तैयार
करते
वक्त
ही
उनकी
‘शेल्फ
लाइफ’
(सही
बने
रहने
की
अवधि)
तय
की
जाती
है।
यह
अवधि
समाप्त
होने
पर
या
लगातार
प्रचलन
के
चलते
नोटों
में
खराबी
आने
पर
रिजर्व
बैंक
इन्हें
वापस
ले
लेता
है।
बैंक
नोट
व
सिक्के
सर्कुलेशन
से
वापस
आने
के
बाद
इश्यू
ऑफिसों
में
जमा
कर
दिए
जाते
हैं।
रिजर्व
बैंक
सबसे
पहले
इनके
असली
होने
की
जांच
करता
है।
उसके
बाद
इन
नोटों
को
अलग
किया
जाता
है,
जो
दोबारा
जारी
किए
जा
सकते
हैं।
बेकार
हो
चुके
नोटों
को
नष्ट
कर
दिया
जाता
है।
इसी
तरह
सिक्कों
को
गलाने
के
लिए
मिंट
भेज
दिया
जाता
है।
►बैंक
नोट
क्यों
कहते
हैं?
रिजर्व
बैंक
द्वारा
जारी
किए
जाने
के
कारण
इन्हें
बैंक
नोट
कहा
जाता
है।
►कैसे
छपते
हैं?
विदेश
या
होशंगाबाद
से
आई
पेपर
शीट
एक
खास
मशीन
सायमंटन
में
डाली
जाती
है।
फिर
एक
अन्य
मशीन
जिसे
इंटाब्यू
कहते
हैं
उससे
कलर
किया
जाता
है।
यानी
कि
शीट
पर
नोट
छप
जाते
हैं।
इसके
बाद
अच्छे
और
खराब
नोट
की
छटनी
हो
जाती
है।
खराब
को
निकालकर
अलग
करते
हैं।
एक
शीट
में
करीब
32 से
48 नोट
होते
हैं।
►कैसे
नंबर
अंकित
करते
हैं?
शीट
पर
छप
गए
नोटों
पर
नंबर
डाले
जाते
हैं।
फिर
शीट
से
नोटों
को
काटने
के
बाद
एक-एक नोट की जांच की जाती है। फिर इन्हें पैक किया जाता है। पैकिंग के बाद बंडलों को विशेष सुरक्षा में ट्रेन से भारतीय रिजर्व बैंक तक भेजा जाता है।►क्या खासियत होती है इनमें?
- बैंक नोट की संख्या चमकीली स्याही से मुद्रित होती है। बैंक नोट में चमकीले रेशे होते हैं। अल्ट्रावायलेट रोशनी में दोनों देखे जा सकते हैं।- कॉटन और कॉटन के रेशे मिश्रित एक वॉटरमार्क पेपर पर नोट मुद्रित किया जाता है।
*© 2017 Dr. Lalit Kumar, All rights reserved.
Next Topic : Ultimately the Information Technology will emerge as Ruler
No comments:
Post a Comment
I will be happy to hear from you. Please give your comments...